जब 10 लोग जमा होंगे तभी लगेगा कोरोना का टीका, टीकों की बर्बादी रोकने के लिए डीएम ने दिए निर्देश
देहरादून
टीकाकरण केंद्रों पर टीका तभी लगेगा, जब 10 लोग जमा हो जाएंगे। टीकों की बर्बादी रोकने के लिए जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने यह व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। बड़े टीकाकरण केंद्रों पर उन्होंने संख्या कम होने पर एक-दूसरे काउंटरों में लोगों को समायोजित करने को कहा।
कोरोना टीकाकरण की एक वायल में दस टीके होते हैं। एक बार वायल खुलने के बाद जो टीके नहीं लगते, वो खराब हो जाते हैं। टीकाकरण केंद्रों पर ऐसे काफी संख्या में टीके खराब हो रहे हैं। 10 से कम लोग पहुंचने के कारण उन्हें तो टीका लग रहा है, लेकिन बाकी खराब हो रही हैं।
इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने कम से कम 10 लोगों के जमा होने के बाद ही टीका लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इससे वायल में टीकों को खराब होने से रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों पर एक से ज्यादा काउंटर है, वहां लोगों की संख्या 10 करने के लिए उन्हें एक से दूसरे काउंटर में समायोजित किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन केंद्रों पर टीकाकरण चल रहा है, वहां जारी रहेगा।
मंगलवार को राजधानी के 13 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के कुल 2165 लोगों को टीका लगा। इसके साथ ही अब तक कुल 19879 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। लोगों ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाए जाने की मांग की है। लाखों लोग टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं, जबकि कुछ हजार को ही टीका लगा है।