काकोरी क्षेत्र में संचारी रोगों के नियन्त्रण को लेकर चला अभियान,

 

  काकोरी लखनऊ,
 उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विकासखंड काकोरी के ग्राम पंचायत अमेठिया सलेमपुर के मजरा दुर्गागंज में ग्राम प्रधान ममता रावत के नेतृत्व में साफ सफाई अभियान चलाया गया। प्रधान पति विमलेश रावत ने बताया कि दुर्गागंज में काकोरी कोतवाली परिसर के सामने कूड़ा और गंदगी का अंबार लगा हुआ था जिसकी पिछले कई वर्षों से साफ सफाई नही हुई थी। रविवार को जेसीबी के माध्यम से कूड़े और गंदगी को हटाया गया। कूड़ा और गंदगी अधिक लगा होने के कारण संचारी रोग पनपने की प्रबल संभावनाएं थी जिसकी साफ सफाई कराकर संचारी रोग नियंत्रण का कार्य किया गया। यही पर तालाब है जिस पर खेल मैदान प्रस्तावित है। बरसात का पानी भी यही आकर भरता है जिससे यहाँ पर मच्छर पनपने की संभावनाएं ज्यादा होंगी। इसकी रोकथाम हेतु जलभराव वाली जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया है जहाँ जहाँ मच्छर पनपने की संभावनाएं होगी, वहां वहां पर युद्ध स्तर पर सफाई कार्य कराया जाएगा। संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूकता लाने एवं प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से डेंगू-मलेरिया जन-जागरूकता व साफ,सफ़ाई का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत के डेंगू व मलेरिया की दृष्टि से अधिक संवेदनशील क्षेत्रों पर फोकस किया जा रहा है।
एडीओ पंचायत प्रभारी नागेंद्र कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश में एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है जो कि 31 जुलाई तक चलेगा। इसके अन्तर्गत मच्छरों को पनपने से एवं उनके द्वारा होने वाली डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों को रोकने के लिए विभिन्न गतिविधियां स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभागों एवं स्वयंसेवी संगठनों के समन्वय से संचालित की जा रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *