केजीएमयू में सीपीआर की ट्रेनिंग शुरू

लखनऊ।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति ले.जनरल डा विपिन पुरी के नेतृत्व में लगातार अपने स्वास्थ्य कर्मियों को चिकित्सा के क्षेत्र में और बेहतर करने की दिशा में प्रयासरत है। रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 की सेकेंड वेव के बाद हम अपने डॉक्टरों को कार्डियक अरेस्ट के प्रबंधन के लिए तैयार कर रहे हैं। इसलिए नियमित रूप से सीपीआर ट्रेनिंग चल रही है। प्रशिक्षण केंद्र समन्वयक प्रोफेसर रजनी गुप्ता प्रशिक्षण केंद्र समन्वयक एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर परवेज व  प्रो वीसी प्रो विनीत शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो उमा सिंह, एचओडी प्रो जीपी सिंह।जिसमें 64 छात्रों ने एएचए बीएलएस पूरा किया और 20 छात्रों ने एएचएएसीएलएस पूरा किया।बताया कि दिये जा रहे इस प्रशिक्षण से अचानक कार्डियक अरेस्ट में रोगी के प्रबंधन में सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *