बीजेपी के संभावित उम्मीदवार अंकुर द्विवेदी ने बढ़ाया सियासी पारा

लखनऊ
विकासखंड मोहनलालगंज में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सियासी सरगर्मी बढ़ गई । इस ब्लॉक में 108 क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख को चुनेंगे चुनाव तारीख की सुगबुगाहट लगते ही भाजपा सपा के भावी उम्मीदवारों ने कमर कस ली यहां से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार अंकुर द्विवेदी व समाजवादी पार्टी से अमरपाल सिंह चुनाव मैदान में हैं । सभी दावेदारों की गुण गणित तेज हो गई हैं ।इस ब्लॉक में 108 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं प्रमुख पद की कुर्सी को काबिज करने के लिए भावी प्रत्याशियों ने संपर्क अभियान तेज कर दिया है।
भाजपा से युवा उम्मीदवार अंकुर द्विवेदी क्षेत्र में लगातार सक्रिय दिख  हैं ।गांव में भी अंकुर द्विवेदी का नाम ब्लाक प्रमुख के दावेदारों में सबसे आगे चल रहा है। जानकारों का मानना है कि इस विकासखंड में 108 क्षेत्र पंचायत सदस्य है। जिन के पाले में 55 क्षेत्र पंचायत सदस्य जाएंगे उन्ही को प्रमुख की कुर्सी हासिल होगी समाजवादी पार्टी के भी भावी उम्मीदवार अमरपाल सिंह भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। सूत्रों का मानना है । कि भाजपा संभावित युवा उम्मीदवार अंकुर द्विवेदी के संपर्क में सबसे अधिक बीडीसी सदस्य हैं ।अगर यह आंकड़ा सही साबित हुआ तो ब्लाक प्रमुख पद की कुर्सी बीजेपी के खेमे में जा सकती हैं।
गांव में बैठकों का दौर जारी
गांव में बैठकों का दौर जारी है। जगह जगह चुनावी चर्चा जोरों पर चल रही है ।वहीं दावेदारों में पार्टी के बैनर को लेकर भी होड़ मची हुई है। इसमें भाजपा सपा दोनों 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समीकरण बैठाने में जुटे हुए है। गौर हो कि पिछली बार समाजवादी पार्टी से  ब्लॉक प्रमुख विजयलक्ष्मी थी लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस बार राजनीतिक गणित बैठाने में कौन सिद्ध होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *