जीआरपी का रेल सुरक्षा जागरूकता माह शुरू
देहरादून। जीआरपी ने रेल सुरक्षा जागरूकता माह शुरू कर दिया है। दून रेलवे स्टेशन पर इसका शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती ने किया। इस दौरान यात्रियों को यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को बारे में बताया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम 31 अगस्त तक चलेगा। बताया कि रेल यात्रा के दौरान यात्री अपने सामान और बच्चों का ध्यान रखें। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल प्रहरी बनाए गए हैं, यदि यात्री को किसी प्रकार की सुरक्षा चाहिए तो जीआरपी थाने से संपर्क किया जा सकता है। रेलवे स्टेशन ट्रैक पर जुलूस प्रदर्शन करना कानूनी अपराध है। रेल राष्ट्रीय संपदा है, इसे नुकसान पहुंचाने या पत्थरबाजी करने वालों पर केस दर्ज किया जा सकता है। बताया कि रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण, ट्रैक के किनारे कपड़े सुखाने, लकड़ियां, कूड़ा करकट रखना, खेतीबाड़ी या बागवानी करना निषेध है। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा, जीआरपी एसएचओ टीएस राणा, आरपीएफ निरीक्षक जय सिंह, उप निरीक्षक सतीश घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।