सीमांत मंच में चार दिन से बीएसएनएल की संचार सेवा ठप
चम्पावत। सीमांत मंच गांव में चार दिन से बीएसएनएल की संचार सेवा ठप है। इस वजह से ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने सरकार से किसी अन्य कंपनी का नेटवर्क स्थापित करने की मांग की है। रविवार को मंच तामली निवासी राहुल सिंह, पूर्व प्रधान विपिन जोशी, मोहन सिंह, राकेश सिंह ने बताया कि चार दिन से लोगों के फोन पर नेटवर्क नहीं हैं। जिस कारण लोग अपनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया सप्ताह में एक दिन भी अच्छे नेटवर्क नहीं आते हैं। जिस कारण छात्र न तो ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं न ही जरूरी कामकाज। बकायदा नेटवर्क की समस्या से जूझ रही मंच तहसील शोपीस बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा एसबीआई मंच का एटीएम भी एक महीने से खराब पड़ा है। जिस कारण लेनदेन के लिए लोगों को 40 किमी दूर चम्पावत की दौड़ लगानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र व्यवस्थाएं दुरुस्त न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।