खेल मैदान में 13-15 अगस्त तक होंगी खेल प्रतियोगिताएं
चमोली। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर खेल मैदान गोपेश्वर में क्रॉस कंट्री, फुटबाल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिताएं 13 अगस्त से शुरू होंगी और 15 अगस्त को समापन होगा। खेल विभाग चमोली की ओर 14 अगस्त को आयोजित क्रॉस कंट्री में बालक के लिए चार आयु वर्ग में दौड़ होगी। जिसमें अंडर 12 आयु के लिए दो किमी, अंडर 14 आयु के लिए तीन किमी, अंडर 17 आयु वर्ग के लिए पांच किमी व ओपन वर्ग के लिए सात किमी दौड़ आयोजित होगी। जबकि बालिकाओं के लिए अंडर 12 आयु वर्ग की दो किमी और ओपन वर्ग के लिए पांच किमी दौड़ आयोजित होगी। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी जयवीर सिंह रावत व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विक्रम चौधरी ने बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक खेल मैदान गोपेश्वर में अंडर 17 वर्ष के बालकों की जिला स्तरीय फुटबाल भी होगा।