ट्रांसफार्मर खराब होने से उपभोक्ता परेशान
पौड़ी। शहर से सटे चंदोला राई में विद्युत विभाग का ट्रांसफर्मर खराब होने से उपभोक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं में विभाग के खिलाफ रोष बना हुआ है। श्रीनगर रोड स्थित चंदोला राई में विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर लगाया है। लेकिन ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो रहा है। जिस वजह से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय निवासी करन नेगी, हर्ष चंदोला, प्रदीप भंडारी, अभिलाष नेगी, रमेश भंडारी, मुकेश कुमार आदि का कहना है कि ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने से यह समस्या हो रही है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कई बार अवगत कराया है, लेकिन इस समस्या का परमानेंट समाधान नहीं हो पाया। इस ट्रांसफार्मर से करीब 200 बिजली के कनेक्शन जुड़े हुए हैं। बताया कि शुक्रवार को भी ट्रांसफार्मर खराब हो गया। वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ पौड़ी गोविंद रावत ने कहा कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के चलते दिक्कत हो रही है। जिसको जल्द ठीक कर दिया जाएगा।