रास्ता हुआ क्षतिग्रस्त, स्कूल नहीं जा पाए बच्चे
पौड़ी। बीते शुक्रवार को हुई तेज बारिश से वार्ड नंबर एक में बैंज्वाडी गांव के ऊपर स्थित शिशु मंदिर विद्यालय को जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण स्कूली बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को रास्ता क्षतिग्रस्त होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। अभिभावक कुलदीप बिष्ट, रोशनी देवी, अरविंद नेगी, मालती नेगी, पूनम नेगी ने बताया कि इस मार्ग को दुरुस्त करने के लिए पूर्व में भी पालिका प्रशासन से गुहार लगाई गई थी लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे बीते शुकवार को हुई तेज बारिश से यहा रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कहा कि पालिका प्रशासन की बेरुखी के चलते भारी बारिश के कारण रास्ता क्षतिग्रस्त हो जाने से गांव से स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। बताया कि स्कूल आवागमन के लिए ग्रामीणों का मुख्य पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से जहां स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है तो वहीं अभिभावकों में भी इसको लेकर खासा रोष है। अभिभावकों ने जल्द पालिका प्रशासन से मार्ग को ठीक करवाने की मांग की है जिससे स्कूली बच्चों का इस रास्ते से सुगमता से आवागमन हो सके।