अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
पौड़ी। बैंग्वाड़ी गांव में बंद मकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने चोरों की पहचान को को तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार को बैंगवाड़ी गांव में ग्राम प्रधान समेत छह मकान मालिकों के बंद घर पर चोरी की घटना सामने आई थी। उनके बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना का पता लगने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस ने ग्राम प्रधान मधु कुकशाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया कि चोरी के खुलासे को एक टीम गठित कर अज्ञात चोरों की धरपकड़ को तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।