भविष्य को ध्यान में रखकर बड़ी संख्या में हो वृक्षारोपण – हनीफ
लखनऊ
हाल ही में आॅक्सीजन की कमी के कारण हुई ताबड़तोड़ मौतों के बाद पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के संकल्प के साथ वृक्षारोपण अभियान के तीसरे चरण में जुटे तहरीक फिक्र-ए-मिल्लत फाउण्डेशन उप्र के महासचिव मो हनीफ खान ने रविवार को लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के राजाजीपुरम, कैंपवेल रोड, दुबग्गा बाईपास, ठाकुरगंज, छंदुइया और रिंग रोड सहित तमाम स्थानों पर 100 से अधिक पीपल, आम, नीम, बरगद, गुड़हल के पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर खान ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के चलते बढ़ते प्रदूषण ने आॅक्सीजन के स्तर को घटा दिया है पर्यावरण के प्रति जागरूकता की कमी के चलते हजारों लोगों को इस महामारी में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य के साथ मेरे द्वारा पूरी पश्चिम विधानसभा में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है ताकि भविष्य में किसी को भी आॅक्सीजन की कमी के चलते जान से हाथ ना धोना पड़े खान ने कहा कि आगे भी पूरी ऊर्जा के साथ वृक्षारोपण अभियान जारी रहेगा इस मौके पर मुख्य रूप से हसीन अहमद खान, परवेज आलम खान, मो हाशिम सिद्दीकी, सैयद रूबील अहमद, मो सलमान, मो सईद, मो उमर, मो रशीद, हम्मदुर्रहमान, कारी जफीर आलम आदि उपस्थित थे।