दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया

ऋषिकेश। पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता हुई। इसमें बाल वर्ग में कक्षा आठ और किशोर वर्ग में कक्षा नौ की टीम विजयी रही। सोमवार को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य विजय बडोनी एवं प्रबंधक हर्षमणि व्यास ने दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों के अंदर रचनात्मक गुण आते हैं। छात्रों के साहस में भी वृद्धि होती है। छात्रों के अंदर आध्यात्मिकता का विकास भी होता है। प्रतियोगिता दो वर्गों बाल और किशोर वर्ग में आयोजित हुई। बाल वर्ग में कक्षा 6 से आठ तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। वहीं किशोर वर्ग में कक्षा 9 और 10 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बाल वर्ग में कक्षा आठ की टीम विजयी रही। इसमें आशीष रतूड़ी, विपिन विपिन, देवांग, गौरव, पीयूष, अंकित, अंशुल पवार, तेजपाल, हिमांशु रावत, सत्यम, युवराज, शंकर, केशव , अरुण, कार्तिक, रोहित नेगी, आदित्य, ऋषभ रहे। वहीं किशोर वर्ग में कक्षा नौ की टीम विजयी रही। इसमें सनी, आयुष मैठाणी, विपुल, सचिन रावत, अभिषेक, दीपक ठाकुर, अक्षत, संचित, साहिल, प्रियांशु, अनमोल, सागर, रितेश, अभिनव, शुभम शर्मा, मोहित, सचिन जोशी शामिल रहे। मौके पर अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील राजपूत, आशीष चौहान, विशन सिंह नेगी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, सुनील ध्यानी, कीर्ति दत्त नौटियाल, विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *