माकपा का प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
ऋषिकेश। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से बेरोजगारी और महंगाई को कम करने तथा मनरेगा की दिहाड़ी को 600 रुपये करने की मांग उठाई। सोमवार को माकपा कार्यकर्ता डोईवाला तहसील पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। माकपा के जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि पूरे देश की भांति उत्तराखंड में भी खाद्य पदार्थों सहित सभी वस्तुओं के दामों में वृद्धि से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। पढ़ा-लिखा नौजवान बेरोजगारी के चलते सड़कों पर घूम रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। वर्तमान सरकार गरीबी को दूर करने, बढ़ती मंहगाई को कम करने और बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के नाम से चुनाव में वोट लेकर सत्ता में पहुंची। लेकिन गरीबी की बजाय गरीबों को हटाया जा रहा है। अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को बेघर किया जा रहा है।
माकपा नेता कृष्ण गुनियाल ने कहा कि भाजपा सरकार धर्म और भेदभाव की राजनीति कर रही है। यह पूंजीपतियों की सरकार है। आज देश में जगह-जगह हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। माकपा जिला कमेटी सदस्य याकूब अली नें कहा कि इस वर्ष प्रदेश में भारी वर्षा के कारण जगह-जगह आपदाएं आई। लेकिन अभी तक पीड़ितों की सुध तक सरकार ने नहीं ली है।
उन्होंने महंगाई कम करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, मनरेगा योजना के तहत मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन करने आदि की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में मुहम्मद इकराम, ज्योति गुरुंग, रानी देवी, जगिरी राम, सत्य प्रकाश, साधु राम, सर्वेश, बसंती देवी, दरसो देवी, जगिरी लाल, शहाबुद्दीन, दिनेश क्षेत्री आदि उपस्थित रहे।