राष्ट्रीय लोक अदालत में 136 वाद निस्तारित
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर स्थित वाह्य न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। अदालत में 136 वाद एवं 3 प्रीलिटिगेशन के मामलों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ की अध्यक्षता सिविल जज रजनीश मोहन ने की। इस मौके पर 2 सिविल वाद, 40 फौजदारी वाद, 17 एनआई एक्ट व 107 एमवी एक्ट से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता देवी प्रसाद खरे, बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूपश्री पांथरी, ज्योतिष घिल्डियाल, हिरदेश, नीति, बृजमोहन सिंह, आनन्द प्रसाद भारती आदि मौजूद थे।