ट्विटर पर सोनू सूद बने इस साल के सबसे चर्चित सितारे, अभिनेत्रियों में नंबर वन आलिया

अभिनेता सोनू सूद फिर चर्चा में हैं। कोरोना काल में उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और अब एक और खिताब सोनू ने अपने नाम कर लिया है। दरअसल, उन्हें ट्विटर पर 2021 में हिंदी सिनेमा के सबसे ज्यादा चर्चित हीरो का खिताब मिला है। इस रेस में उन्होंने अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है। दूसरी तरफ अभिनेत्रियों में आलिया इस साल ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं।
ट्विटर पर सबसे दिलचस्प मुकाबला रहा हिंदी सिनेमा के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का। वैसे तो इन सितारों में सबसे ज्यादा सक्रिय अमिताभ बच्चन ही रहते हैं, लेकिन सितारों के बारे में होने वाले ट्वीट में उनका पांचवां स्थान रहा है। चौथे नंबर पर रहे शाहरुख खान और सलमान खान रहे तीसरी पायदान पर। अक्षय कुमार को पीछे छोड़ते हुए सोनू सूद ने 2021 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित हिंदी सिनेमा के हीरो का खिताब जीता है।
अगर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की बातें करें तो ट्विटर पर खूब चर्चा में रहीं कटरीना कैफ का नाम टॉप फाइव में नहीं है। 2021 में जिन अभिनेत्रियों को लेकर ट्विटर यूजर्स ने सबसे ज्यादा बातें कीं, उनमें नंबर एक पर हैं आलिया भट्ट और इसके बाद बारी आती है प्रियंका चोपड़ा की। तीसरे नंबर पर हैं दिशा पटानी। चौथा स्थान मिला है दीपिका पादुकोण को और ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित अभिनेत्रियों में पांचवां स्थान मिला है अनुष्का शर्मा को।
टीवी शो बिग बॉस को लेकर ट्विटर पर इस साल सबसे ज्यादा सरगर्मियां रहीं। यह पहले नंबर पर रहा। इसके बाद दूसरे नंबर पर रहा शो गुम है किसी के प्यार में। टॉप फाइव में अगले तीन स्थानों पर जो शो रहे, उनके नाम हैं, बैरिस्टर बाबू, ये रिश्ता क्या कहलाता है और मेहंदी है रचने वाली। बिग बॉस से जुड़ी शख्सियतें भी इस दौरान ट्विटर पर काफी लोकप्रिय रहीं और इनमें सबसे आगे रहे दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला।
ट्विटर पर जो फिल्म सबसे आगे रही है, वह है साउथ के सुपरस्टार विजय की मास्टर। 1 जनवरी 2021 से लेकर 15 नवंबर 2021 के बीच भारत में जिस ट्वीट को सबसे ज्यादा रीट्वीट और लाइक किया गया, वह ट्वीट अभिनेता विजय की आने वाली फिल्म बीस्ट का फर्स्ट लुक है। करीब साढ़े तीन लाख लाइक्स, 10,000 से ऊपर कोट ट्वीट्स व करीब डेढ़ लाख रीट्वीट्स के साथ ये ट्वीट देश का सबसे लोकप्रिय ट्वीट बनने में कामयाब रहा।
सालभर चली चर्चाओं में फिल्म मास्टर के बाद ट्विटर पर दूसरे स्थान पर रही सुपरस्स्टार थाला अजीत की फिल्म वलामाई। तीसरे नंबर पर रही विजय की फिल्म बीस्ट, सूर्या की फिल्म जय भीम चौथे तो पवन कल्याण की फिल्म वकील साब पांचवें नंबर पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *