फीस बढ़ने की शिक्षा विभाग को ऑनलाइन देनी होगी जानकारी
सिरसा………
निजी स्कूलों को सत्र 2020=21 में फीस बढ़ने की शिक्षा विभाग को ऑनलाइन जानकारी देनी होगी। इसके लिए फार्म छह विभाग की साइट पर ऑनलाइन भरना होगा। इसके लिए 31 मार्च तक आवेदन करना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने पर स्कूलों को पिछले सत्र में ली जा रही फीस ही मान्य होगी। इससे मनमर्जी से निजी स्कूल संचालक फीस बढ़ा नहीं सकेंगे।। इसी के साथ ऑनलाइन करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मूल कॉपी जमा करवाई होगी।
शिक्षा निदेशालय ने सभी निजी स्कूलों को 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए गये हैं। स्कूल अगर फीस में बढ़ोतरी करते हैं। इस पर स्कूल में शिक्षा के नए सत्र में क्या सुविधा दी जाएगी इसकी शिक्षा विभाग को निजी स्कूल को फीस बढ़ाने की जानकारी देनी होगी। इसमें उन्हें बाकायदा यह भी बताना होगा कि आखिर क्यों उन्हें फीस बढ़ानी पड़ रही है। पिछले वर्ष कितनी फीस ली जा रही थी। अब कितनी फीस बढ़ाई गई है। स्कूल में प्राथमिक स्तर, मिडिल स्तर, हाई स्तर व सीनियर सेकेंडरी पर क्या फीस ली जा रही है। निजी स्कूलों में फीस तभी बढ़ाई जा सकती है जिसके लिए स्कूल में छात्रों को सुविधा देने के लिए नया क्या प्रावधान किया है। ऐसी सुविधा का पूरा ब्योरा देना भी जरूरी होता है। इसके लिए फार्म नंबर 6 भरकर ऑनलाइन करना होगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार निजी स्कूल संचालकों द्वारा फीस बढ़ाने की जानकारी देने में आनाकानी करते हैं। शिक्षा विभाग को यह जानकारी दिसंबर माह में ही दे देनी होगी।