इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई जय भीम, शेरशाह दूसरे नंबर पर
साल 2021 काफी उतार-चढ़ाव के साथ अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस साल मनोरंजन जगत में भी ऐसे ही अस्थिरता देखने को मिली. थिएटर अधिकतर समय के लिए बंद रहे और जब खुले तो दर्शकों ने भरपूर प्यार भी दिया. इस साल ओटीटी और थिएटर में कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हुईं. गूगल सर्च इंजन ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी की है जिसमें साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ टॉप पर है.
इस साल कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हुईं जिनमें सलमान खान की ‘राधे: द मोस्ट वांटेड भाई’, अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ और सूर्यवंशी, अजय देवगन की ‘भुज’ और जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ शामिल है. लेकिन सभी बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ कर साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली फिल्म की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी इन बड़े स्टार्स की फिल्मों का नाम नहीं है. इस लिस्ट ने सबको सरप्राइज कर दिया है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ है. शेरशाह भी इसी साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक्टिंग को खूब सराहना मिली थी. सिद्धार्थ बड़े स्टार्स को पछाड़ कर बॉलीवुड की फिल्मों में टॉप पर हैं. उनके पीछे सलमान खान की ‘ राधे’ तीसरे नंबर पर है. राधे भी इसी साल ईद के मौके पर ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी. इसमें सलमान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आईं थीं.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’. इए फिल्म को पहले थिएटर में रिलीज किया गया था बाद में इस फिल्म को ऐमज़ॉन प्राइम पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट वाणी कपूर दिखी थीं. मार्वल की इटरनल्स इस लिस्ट में टॉप हॉलीवुड फिल्म है वहीं साउथ के सुपरस्टार विजय की ‘मास्टर’ छठे नंबर पर है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की हलिया रिलीज फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी है. मोहनलाल की ‘दृश्यम 2’ नौवें और अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ इस लिस्ट में दसवें स्थान पर है. इस साल कई फिल्मों ने सरप्राइज किया है और कई बड़ी फिल्मों ने निराश भी किया है. और फिल्म जय भीम के साथ सूर्या की भी वाह वाही आज समाज के हर तबके में हो रही है।