फ्रेंचाइजी के नाम पर 20 लाख की ठगी
हल्द्वानी। पुलिस को दी तहरीर में रामपुर रोड निवासी एक युवक ने कहा कि बीते 26 अगस्त को उनकी मेल आईडी पर एक मेल आई। जिसमें उन्हें एक कंपनी की फ्रेंचाइजी का ऑफर दिया गया था। उन्होंने मेल भेजने वाले से संपर्क किया। उसने एडवांस के रूप में 20 लाख 35 हजार 400 रुपये ले लिए। बाद में सम्पर्क किया तो किसी ने बात नहीं की। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया, मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।