मालधन में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं

हल्द्वानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन में मानकों के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सरकार पर मालधन क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य केंद्र में जल्द सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी, इस आशय का ज्ञापन स्वास्थ्य निदेशक को भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन में निर्धारित मानकों के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर महिला एकता मंच के बैनर तले महिलाओं ने शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र में धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर सभा में वक्ताओं ने कहा कि मालधन क्षेत्र की करीब 40 हजार की आबादी इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है। लेकिन सुविधाओं के अभाव में केंद्र सिर्फ रेफरल सेंटर की भूमिका में है। ऑपरेशन, एक्स-रे, पैथोलॉजी जांच सहित मामूली बीमारियों के इलाज लिए भी मरीजों को अन्यत्र जाना पड़ता है। कहा कि जनता के आंदोलन के बाद फीजिशियन, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति स्वास्थ्य केंद्र में की गई, लेकिन अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, पैथोलॉजी जांचों और पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था न होने से मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। जनप्रतिनिधियों पर झूठे आश्वासनों से जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। चेतावनी दी कि सीएचसी में मानकों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने पर महिला शक्ति आगे भी आंदोलन आंदोलन जारी रखने को मजबूर होगी। संचालन सरस्वती ने किया। यहां नीमा आर्य, गीता आर्य, भगवती, माया,पुष्पा चंदोला, कौशल्या ललिता रावत, इंद्रजीत सिंह,तरुण कुमार, मुनीष कुमार, विनीता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *