छात्रों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई

उत्तरकाशी। डिग्री कॉलेज उत्तरकाशी में नमामि गंगे के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. वसन्तिका कश्यप ने छात्रों को गंगा स्वचछता की शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा पर महाविद्यालय के पुरीखेत परिसर से रैली निकालकर आम लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा टी शर्ट वितरित कीं। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्रपाल सिंह परमार ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भागीरथी तट पर सघन सफाई अभियान चलाकर कूड़ा एकत्रित कर नगर पालिका को सौंपा। कार्यक्रम में स्वच्छता समिति की संयोजिका डॉ. विनीता कोहली, डॉ. रुचि कुलश्रेष्ठ, डॉ. शिक्षा, डॉ.परदेव रावत, डॉ. प्रवेन्द्र जयाड़ा, डॉ. गंगोत्री, सरस्वती आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *