सत्यापन न कराने वाले सात मकान मालिकों पर कार्रवाई
श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली पुलिस श्रीनगर के एसएसआई संतोष पैथवाल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसके तहत पराग डेयरी क्षेत्र और उफल्डा में पुलिस ने मकान मालिकों से अपने किराएदारों का सत्यापन करने का आग्रह किया। साथ ही ऐसे मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई जिन्होंने अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था। इसके तहत पुलिस ने करीब 7 मकान मालिकों का उत्तराखंड पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई कर जल्द से जल्द अपने किराएदारों का सत्यापन करने की हिदायत दी। पैथवाल ने बताया की सुरक्षा के दृष्टि से सभी को अपने किराएदारों का सत्यापन करना अनिवार्य रूप से आवश्यक है। अभियान में उप निरीक्षक रियाज अहमद, कांस्टेबल मुकेश आर्य और संजय मौजूद रहे।