मंडलसेरा में अनियंत्रित वाहन बिजली के पोल से टकराया
बागेश्वर। मंडलसेरा उत्तरीवार्ड में गुरुवार की रात एक बजे के करीब एक वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल पर टकरा गया। टक्कर लगते ही पोल नीचे गिर गया और धमाके के साथ क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। सूचना के बाद ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है। सभासद कैलाश आर्या ने बताया कि गुरुवार की रात करीब एक बजे धमाके के साथ क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। शुक्रवार की सुबह जानकारी लेने पर पता चला कि जीप संख्या यूके- 04-टीए- 8859 अनियंतत्रित होकर बिजली के पोल से टकाई थी। हालांकि बड़ी दुर्घटना होने से बच गई, वाहन बिजली के पोल से टकराने से बिजली का पोल टूट गया और लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण से उत्तरी वार्ड मंडलसेरा और आधा कठायतबाड़ा में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। उन्होंने ऊर्जा निगम से आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इधर ऊर्जा निगम के ईई मो. अफजाल ने बताया कि पोल की मरम्म्त का कार्य शुरू हो गया है। जल्द आपूर्ति बहाल हो जाएगी।