हाईप्रोफाइल हनीट्रेप मामले का पर्दाफाश, बसपा नेता को फंसाया, पत्नी ने यूं युवती को पकड़वाया
कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद कस्बा में एबरो इंडिया अस्पताल के संचालक बसपा नेता के साथ हनीट्रैप का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। थाना शाहाबाद पुलिस ने बसपा नेता की चंडीगढ़ निवासी महिला चिकित्सक पत्नी की शिकायत पर शाहाबाद निवासी एक युवती को दो लाख रुपये लेते रंगे हाथों काबू किया है। आरोपित युवती शिकायतकर्ता महिला चिकित्सक के पति बसपा नेता को दुष्कर्म के मामले में ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी। आरोपित युवती कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
चंडीगढ़ सेक्टर-30 ए निवासी एक महिला चिकित्सक ने थाना शाहाबाद पुलिस को शिकायत दी है। उसने बताया कि उसके पति डा. बलदेव का शाहाबाद में एबरो इंडिया के नाम से अस्पताल है। शाहाबाद निवासी रुबी खान उनके पति के अस्पताल में स्टाफ थी। उसने बातों में लेकर पति को गुमराह कर उनके साथ शारीरिक संबंध बना लिए थे। युवती ने उनके पति के खिलाफ दुराचार का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद यह युवती उसके पति को ब्लैकमेल करने लगी।