केंद्र सरकार ने किसानों के खातों में डाले 70 हजार करोड़: कटारिया
अंबाला
केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि विरोधाभास में एक तरफ देश का किसान है तो दूसरी तरफ किसानों के नाम पर चलाया जा रहा आंदोलन। महामारी और लॉकडाउन के बीच यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि कोरोना का असर देश की कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है, लेकिन किसानों ने आश्चर्यपूर्ण ढंग से आशंकाओं को दरकिनार करके खाद्यान का 30.54 करोड़ टन उत्पादन किया और सरकार ने भी रिकॉर्ड खरीद की। पैदावार वर्ष 2019-20 के 3.32 करोड़ टन के मुकाबले 33.5 लाख टन से भी अधिक है। फसल वर्ष 2020-21 में उत्पादन जैसे तिलहनी फसल का उत्पादन 3.66 करोड़ का अनुमान लगाया गया था देश में गन्ने का उत्पादन 39.28 करोड़ टन, कपास का उत्पादन 3.65 करोड़ और पटसन, मेस्ता का उत्पादन 96.2 लाख, मक्का 3.02 करोड़ टन, दलहन 2.56 करोड़ टन, अरहर 41 लाख टन, मुंगफली 1.01 करोड़ टन, सोयाबीन 1.34 करोड़ टन, रेपिड और सरसों 99.9 लाख टन रहा।