पंचायतों के चार्ज हस्तांतरण की फाइल लेने को लेकरलेकर दो पंचायत सचिवों में विवाद
बिजनौर
पंचायतों के चार्ज हस्तांतरण की फाइल लेने को लेकर दो पंचायत सचिवों में विवाद हो गया। विवाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
मंगलवार को ब्लॉक परिसर स्थित एडीओ पंचायत के कार्यालय में दो पंचायत सचिव बैठे हुए कार्य कर रहे थे। इसी दौरान कार्यालय में पहुंचे पंचायत सचिव अरविंद कुमार ने कार्यालय में मौजूद सचिव सलमान से पंचायतों के चार्ट लेने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप प्रत्यारोप के दौरान कहासुनी विवाद में बढ़ गई। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।बाद में ब्लॉक के सचिवों ने दोनों पक्षों को आपस में बैठा कर उनका लिखित समझौता में करा दिया। पुलिस ने बताया मामले की जानकारी मिली थी। बाद में दोनों पक्षों का समझौता होने के उपरांत कोई कार्रवाई नहीं की गई।