जैविक खाद पर कार्यशाला का आयोजन
कोटद्वार
डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी, जंतु, रसायन व भौतिक विज्ञान विभाग के संयुक्त प्रयास से जैविक खाद पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं को जैविक खाद का महत्व एवं इससे रोजगार के अवसरों के संबध में छात्रों को जानकारी दी। वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एम डी कुशवाहा ने जैविक खाद के विभिन्न उपयोग पर प्रकाश डाला। बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रमेश चौहान ने महाविद्यालय द्वारा निर्मित वर्मि कम्पोस्ट का नाम महर्षि चरक के नाम पर चरकमृदा रखने का सुझाव दिया। कार्यशाला संयोजिका डॉक्टर सुनीता नेगी ने वर्मी कंपोस्ट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में डा. प्रवीण जोशी, डा. डीएस चौहान ,डा. सरिता चौहान और डा. हरीश प्रजापति सहित साठ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।