पुलिस ने 24 घंटे के भीतर राजमिस्त्री के साथ लूटपाट का किया खुलासा

मुरादाबाद

बिलारी कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार से काम करके लौट रहे राजमिस्त्री के साथ हुई लूटपाट का खुलासा 24 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने संभल के एक बदमाश को गिरफ्तार किया। इसके अलावा बदमाश के पास से लूट में प्रयुक्त बाइक के अलावा लूटा गया सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। इसके साथ उसने अपने दो साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश को छापामारी कर रही है।
थाना हजरतनगर गढ़ी के गांव भूड़ा निवासी दुर्गेश पुत्र दानवीर जो कि हरिद्वार में काम किया करता था। वह हरिद्वार से काम करके वापस लौटा तो पैदल ही अपने गांव को जा रहा था। शाम 4 बजे के बाद डिस्कवर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट क। इस दौरान नौ हजार के अलावा मोबाइल व सामान भी लूट लिया। पुलिस ने पूरी घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस का सहारा लिया। लिहाजा पुलिस ने जिला संभल के थाना बहजोई के ग्राम मझोला निवासी हारुन पुत्र इसरार को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक, एक चाकू, मोबाइल, घड़ी व हिस्से में मिली रकम भी बरामद हुई। इसके अलावा आरोपी ने 9 अप्रैल को रुस्तमनगर सहसपुर के मोहम्मद हनीफ पुत्र अब्दुल के साथ भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। उस घटना में लूटा गया एक मोबाइल व एक हजार की रकम भी बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि उसने घटना को संभल के मझोला के ही दिलशाद पुत्र इसरार जोकि गैंग का लीडर है। इसके अलावा वही के आमिर पुत्र अय्यूब के साथ घटना की। बाइक दिलशाद की है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *