एमसीएच विंग में खुलेगा पोस्ट कोविड केयर वार्ड
मुरादाबाद
कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हुए मरीज अगर सांस फूलने, ऑक्सीजन का लेवल घटने जैसी किसी समस्या से पीड़ित होते हैं तो उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करके इलाज किया जाएगा। जिला महिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग में पोस्ट कोविड केयर वार्ड जल्द ही शुरू होगा।
एमसीएच विंग में पिछले साल कोरोना संक्रमण की शुरुआत से कोविड लेवल टू अस्पताल संचालित हो रहा है। कोविड एल टू अस्पताल में आईसीयू के प्रभारी डॉक्टर प्रवीण शाह ने बताया कि शासन की तरफ से इस संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद पोस्ट कोविड केयर वार्ड संचालित करने की तैयारी शुरू की जा रही है। डॉ.प्रवीन शाह ने बताया कि कोविड संक्रमित जिन मरीजों के फेफड़ों में संक्रमण काफी अधिक होने की वजह से वह काफी गंभीर हालत में पहुंच गए थे उन्हें कोरोना से ठीक हो जाने के बाद भी अब कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं। पैदल चलने, सीढ़ियां चढ़ने पर सांस फूलने की समस्या के साथ ही कई मरीजों में ऑक्सीजन का लेवल काफी कम हो जाने की स्थिति सामने आ रही है। ऐसे मरीजों को पोस्ट कोविड केयर वार्ड में भर्ती करके उनका इलाज किया जाएगा। डॉ.शाह ने कहा कि कोरोना से ठीक होने के बाद इस तरह की समस्या आने पर मरीजों को ज्यादा घबराने के बजाय बिना किसी देरी के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।