प्रतियोगिता मे दस छात्र रहे प्रथम
रुडकी । हरिद्वार विश्वविद्यालय में टेक्निकल क्लब ट्रोजन की ओर से बाइट क्येस्ट कार्यक्रम में तकनीकी आधार पर प्रतियोगिता कराई गई। इसमें दस छात्रों ने सफलता प्राप्त की। चांसलर सत्येंद्र गुप्ता ने विजयी छात्रों को पुरस्कार दिए। कुलपति डा. पीपी ध्यानी, डॉ.यशवीर सिंह, उपकुलपति डा. रमा भार्गव, डा. विपिन सैनी, अभिनव भटनागर, सुमित चैहान, डा. प्रणव हरी आदि मौजूद रहे।