कैडेटों ने बनाए देशभक्ति के पोस्टर
रुद्रपुर
सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 78 यूके बटालियन के कैडेटों ने देशभक्ति के आकर्षक पोस्टर बनाकर देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में 84 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कैडेटों ने महाविद्यालय में सफाई अभियान भी चलाया। प्राचार्य डॉ. डीसी पंत के निर्देश पर कार्यक्रम हुए। इस मौके पर एएनओ कैप्टन डॉ. शलभ गुप्ता, डॉ. विकार हसन खान, संजीत विश्वास, रंजीत चौहान, दीपशिखा, राहुल सिंह, पायल दानू, कमल सिंह, मोहित भट्ट, नेहा, बृजेश सैनी, अभिषेक कुमार, राकेश सुरकाली, रेणु राणा, रंजू, राखी आदि रहे।