तीर्थनगरी में झमाझम बारिश से मिली उमस से राहत

ऋषिकेश। झमाझम बारिश से तीर्थनगरी में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम सुहाना होने से लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर तक हुई बारिश ने शहर की ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खोल दी। लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा। गर्मी से परेशान ऋषिकेश क्षेत्र के लोगों को बारिश से राहत मिली। तड़के 4 बजे से ही ऋषिकेश में झमाझम बारिश होने लगी। इस दौरान ऋषिकेश के सटे पिकनिक स्पॉट पर देहरादून, रानीपोखरी, हरिद्वार, हरिपुरकला, भानियावाला, डोईवाला से आए लोगों की भीड़ रही। वहीं जानकी सेतु,रामझूला और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में भी पर्यटक चहल-कदमी करते नजर आए। जब दोपहर बाद बारिश थमी तो मौसम खिला-खिला नजर आया। बारिश के चलते लोगों को जलभराव की समस्या भी झेलनी पड़ी। क्षतिग्रस्त सड़कों पर बारिश से हुए जलभराव से दुपहिए वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को दिक्कतें भी झेलनी पड़ी। खासकर हरिद्वार मार्ग, पुरानी चुंगी, मायाकुंड, चंद्रभागा सड़क में पानी जमा होने से लोग परेशान रहे। जबकि कुछ इलाकों में नालियां चौक होने से बरसाती पानी सड़क पर बहता रहा। नगर आयुक्त राहुल गोयल ने बताया कि नालियां क्षतिग्रस्त होने से जलभराव की समस्या आ रही है। जबकि कुछ इलाकों में अतिक्रमण के चलते नालियां चौक है। इन्हें खोला जा रहा है। आने वाले दिनों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *