चमोली पुलिस ने बदरीनाथ मार्ग को पांच सेक्टरों में बांटा
चमोली। चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कहा चार धाम यात्रा के लिए चमोली पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पुलिस ने यात्रा पथ को सुरक्षा और यात्रियों की सहायता के लिए पांच सेक्टर बनाए हैं। सेंसिटिव जोन में भी पुलिस बल तैनात रहेगा। बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल और हेमकुंड साहिब के कपाट 20 भी को खुल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले सीमा से लेकर बद्रीनाथ तक यात्रा की दृष्टि से 5 सेक्टर निर्धारित किए गए हैं। गौचर से नन्द प्रयाग, नन्दप्रयाग से हेलंग, हेलंग से लामबगड़, लामबगड़ से बद्रीनाथ और केदारनाथ मार्ग के लिए चमोली से चोपता तक सेक्टर बनाया गया है। संबंधित सेक्टरों में एक-एक प्रभारी के तौर पर पुलिस उप निरीक्षक और पुलिस बल तैनात रहेगा।