‘देश में संकट आने पर सिख हमेशा बने हैं ढाल’
रुद्रपुर
गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि देश पर संकट आने की स्थिति में सिख हमेशा ढाल बनकर खड़े हुए है। शनिवार को हल्द्वानी बाईपास रोड स्थित एक होटल में विधायक पांडे ने किसानों के साथ बैठक की। विधायक पांडे ने कहा कि भाजपा ने रुद्रपुर में 18 दिसबंर को युवा सिख सम्मेलन का आह्वान किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि बड़ी संख्या में किसान व सिख समुदाय के लोग सम्मेलन में पहुंचेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा शोषण करने का कार्य किया है। वर्ष 1984 में कांग्रेस ने अत्याचार किया। इसी प्रकार काशीपुर के एस्कार्ट फॉर्म में कांग्रेस ने लोगों को उजाड़ने का कार्य किया। पांडे ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने किसानों को हक दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस मौके पर स्वतंत्र राय, दिनेश भाटिया, शैली फुटेला, अक्षय अरोरा, विवेक राय, लवी सहगल, रेणुका चौधरी, संतोख सिंह, दीदार सिंह, पम्मी बेदी, अवतार सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि रहे।