बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता 29 अगस्त को
श्रीनगर गढ़वाल
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को कीर्तिनगर विकासखंड के राणीहाट (जगत विहार) में स्व. जगत राम गौड़ की पुण्यतिथि पर बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के आयोजक देवेंद्र गौड़ ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों मे बालिकाओं को खो-खो, कबड्डी, रस्सी कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, लेकिन अन्य खेलों में बालिकाएं अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाती हैं। बालिकाओं के खेल कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बालिकाओं से प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लेने व लोगों से आयोजन में सहयोग की अपील की है।