पौड़ी में शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
पौड़ी
विजय दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं से एजेंसी चौक से मार्च-पास्ट किया। जिसका प्रेक्षागृह में समापन हुआ। शहीद स्मारक पर मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी और पूर्व सैनिकों द्वारा शहीदों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में 1971 युद्व के वीर सैनिकों व वीर नारियों और उनके परिजनों का स्वागत-सम्मान किया गया। इस दौरान 1971 के युद्व की डॉक्यूमेंट्री की झलकियां दिखायी गई। मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि हमें देश पर मर-मिटने वालों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि उनकी ही बदौलत हमारा गौरव बना हुआ है। उन्होंने 1971 के युद्व के शहीदों की शहादत को स्मरण करते हुए उनके जीवन से देश सेवा की प्रेरणा लेने का आग्रह किया। उन्होंने स्कूली बच्चों से भी अपने उत्थान के साथ-साथ देश के उत्थान के बारे में भी हमेशा सकंल्पबद्व रहने का आग्रह किया। इस मौके पर 1971 युद्व के वीर सेनानी व उनके परिजन ऑनररी कैप्टन सत्यप्रकाश धस्माना, ख्यात सिंह की पत्नी छैला देवी, रघुनाथ सिंह की पत्नी सुशीला देवी, ब्रहमानन्द की पत्नी आनन्दी देवी, नायक बसन्त सिंह, शहीद लाना प्रेम सिंह की पुत्री रामेश्वरी देवी, शहीद इन्द्र सिंह रावत के पुत्र दरबान सिंह, शहीद दयाल सिंह रावत के भाई कृपाल सिंह, शहीद राजे सिंह के भतीजा कलम सिंह, शहीद उमा नन्द की पत्नी विमला देवी, ऑनरेरी कैप्टन दरवान सिंह के पुत्र जय प्रकाश व, हवलदार महिपाल सिंह, कैप्टन मातवर सिंह, हवलदार बीएस भंडारी,, सूबेदार भागचंद रावत, बख्तावर सिंह, होशियार सिंह सूबेदार अनुसूया बडूनी, हवलदार ओम प्रकाश काला, कल्याण सिंह, बासुदेव सिंह, मंगल सिंह, सूबेदार रघुबीर सिंह, सुभाष चन्द्र को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओपी फरस्वाण, एडीएम ईला गिरी, एएसपी जया बलूनी आदि शामिल रहे।