रॉयल्टी जीओ के विरोध में ठेकेदारों ने की दफ्तरों में तालेबंदी

पौड़ी

रॉयल्टी जीओ को वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को ठेकेदारों ने सोमवार को लोक निर्माण के दफ्तरों सहित ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर बंद करवाते हुए प्रदर्शन किया। ठेकदार समिति ने कहा कि जब तक एक सूत्रीय मांग को लेकर कोई कदम नहीं उठता तब तक ठेकेदार एकजुट होकर आंदोलन करते रहेंगे। इससे पूर्व ठेकेदारों के आंदोलन को प्रधान, ब्लाक प्रमुख संगठन ने भी अपना समर्थन दिया था। समिति बीती 31 जुलाई से जीओ को वापस लेने की मांग को लेकर पौड़ी में धरना दे रही है। सोमवार को ठेकदारों ने लोनिवि सर्किल दफ्तर सहित एसई, ईई लोनिवि और ईई आरईएस के दफ्तरों में तालेबंदी की और जमकर नारेबाजी की। हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के अध्यक्ष संतन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट, सचिव प्रदीप असवाल ने कहा कि सरकार से रॉयल्टी जीओ को वापस लेने की मांग प्रदेशभर में ठेकेदार कर रहे है लेकिन अभी तक कोई साकारात्मक कदम नहीं उठे है। कहा कि समिति प्रदेश सरकार से मांग करती है अविलंब इस समस्या को हल किया जाए। धरना देने वालों में पूर्व अध्यक्ष खुशाहल सिंह नेगी, अरविन्द नेगी, लक्ष्मण पटवाल, आशीष थपलियाल, सुबोध नौटियाल, कमल सिंह, दीपक जुयाल, शंकर भंडारी, सुरेश भट्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *