टीवी केबल की मरम्मत को लेकर कर्मचारी को पीटा
रुड़की। टीवी केबल के देरी से आने पर कुछ लोगों ने कर्मचारी से मारपीट कर दी। स्कूटर और अन्य सामान के साथ तोड़फोड़ दिया। तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला किला निवासी फहीम अहमद ने तहरीर देकर बताया कि साथी नसीम अहमद के साथ टीवी केबल के मेंटेनेंस का काम करता है। आरोप है कि रविवार को नगर के मोहल्ला इस्लामनगर के एक घर से केबल की शिकायत आई थी। शिकायत पर करीब तीस मिनट के बाद मौके पर पहुंच गया था। मौके पर देखा कि कुछ लोग केबल से छेड़छाड़ कर बॉक्स में तोड़फोड़ कर रहे हैं। विरोध पर आरोपियों ने अभद्रता शुरू कर दी और स्कूटर और अन्य सामान को तोड़ना शुरू कर दिया। आरोपियों का कहना था कि क्रिकेट मैच शुरू हुए काफी समय हो गया है लेकिन बार-बार फोन करने पर भी केबल ठीक करने के लिए कर्मचारी नहीं पहुंचा था। जिसके बाद उन्होंने खुद ही केबल ठीक करने का प्रयास किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर पुलिस ने शिकायत की है। शहर चौकी प्रभारी मनोज गैरोला का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।