यूकेडी ने चलाया सदस्यता अभियान
ऋषिकेश। आगामी चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल ने सदस्यता अभियान तेज कर दिया है। रविवार को ऋषिकेश के विभिन्न वार्डों से युवाओं ने यूकेडी की सदस्यता ली। उन्हें क्षेत्रीय दलों की अहमियत से रूबरू करवाया गया। उत्तराखंड क्रांति दल ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र दत्त नौटियाल की अध्यक्षता में तीर्थनगरी में यूकेडी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को शास्त्रीनगर से दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण कर उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा। यूकेडी महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र दत्त नौटियाल ने बताया कि शास्त्रीनगर से देवराम सेमवाल को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया। जबकि विजेंद्र रतूड़ी, महेश पनौली, धर्मानंद भट्ट ,जेएस राणा, सुमन रावत और महावीर प्रसाद बडोनी सदस्य बने। केंद्रीय महामंत्री संगठन मोहन सिंह असवाल ने कहा कि वार्ड स्तर से केंद्र तक दल को मजबूत करने की जरूरत है। अभियान में पुष्पा नेगी,सौरभ सेमवाल,धर्मानंद भट्ट,दिनेश प्रसाद सेमवाल, योगी पंवार, रामचंद्र सेमवाल, रुचि नौटियाल, उमा, शकुंतला,उषा,युद्धवीर चौहन,विमल नौटियाल, अमित कोठरी, शिरा सेमवाल, जे एस राणा, महावीर प्रसाद बडोनी आदि मौजूद रहे।