हादसों में सिंचाई विभाग के माली समेत दो की मौत

काशीपुर। अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। इनमें से एक बिजनौर के अफजलगढ़ निवासी है। वहीं दूसरा थाना रामनगर के गांव राजपुर का रहने वाला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव पुलिस को सौंप दिया। गांव कासमपुर गढ़ी, अफजलगढ़ बिजनौर का निवासी सुलेमान (55) पुत्र बुंदू यहां काशीपुर के सिंचाई विभाग में माली के पद पर कार्यरत था। वह कैनाल कालोनी में रहता था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह पैदल दुकान पर सामान लेने जा रहा था। इसी बीच टांडा तिराहे के पास किसी बाइक सवार ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, थाना रामनगर के गांव राजपुर निवासी दयाल सिंह (25) पुत्र कल्लू सिंह 16 अगस्त को बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक को दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गये। उन्हें काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दयाल की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *