सैन्य सम्मान के साथ गंगा में विसर्जित की गयी दिवंगत जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नि की अस्थियां

हरिद्वार।

तमिलनाडु के कन्नुर में विमान दुर्घटना में शहीद हुए देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नि मधुलिका रावत की अस्थियां पूर्ण सैन्य सम्मान व वैदिक मंत्रोच्यार के साथ शनिवार को वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की गयी।  जनरल रावत की बेटियां कृतिका व तारिणी परिजनों के साथ अस्थि कलश लेकर दिल्ली से हरिद्वार वीआईपी घाट पहुंची। अस्थि विसर्जन से पूर्व सेना की और से जनरल रावत को अंतिम सलामी दी गयी। तीर्थ पुरोहित आदित्य वशिष्ठ ने पूर्ण विधि विधान तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्थि विसर्जन संपन्न कराया। जनरल रावत की पुत्रियों कृतिका व तारिणी ने नम आंखों से माता पिता के अस्थि कलश को वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित किया। इस दौरान जनरल रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत, भतीजे कैप्टन पीएस रावत व अन्य परिजन मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत की सुपुत्रियों कृतिका व तारिनी तथा परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाते हुये दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डा.धनसिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानन्द, गणेश जोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, लकसर विधायक संजय गुप्ता, एडीजी लॉ एण्ड आर्डर पीवीके प्रसाद, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, मेयर अनिता शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, जिला अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, एसएसपी डा.योगेन्द्र सिंह रावत, वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, मुख्य नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय सिंह, गंगा सभा के प्रतिनिधि आदित्य वशिष्ठ, परीक्षित सिखोला, सागर सिकोला सहित सेना, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति व धैर्य प्रदान करने तथा दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *