वे स्वयं हटा लें जिन व्यापारियों ने गांधीनगर क्षेत्र में किया है अतिक्रमण
बस्ती,
बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक मालवीय रोड स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में टैक्सेशन से लेकर अतिक्रमण और नगरपालिका चुनाव से सम्बन्धित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि गांधीनगर क्षेत्र में जिन व्यापारियों ने अतिक्रमण किया है वे स्वयं हटा लें। जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि एक माह पूर्व उप जिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देकर मांग की गयी थी कि शादी ब्याह का समय चल रहा है, ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी है ऐसे में गांधीनगर क्षेत्र में यह कार्यवाही एक महीने बाद की जाये। प्रशासन ने अपील स्वीकार किया और अतिक्रमण हटाओं अभियान गांधीनगर में चला। लेकिन अब व्यापारियों को चाहिये कि वे स्वच्छ बस्ती सुन्दर बस्ती बनाने में प्रशासन का सहयोग करते हुये पूर्व में नगरपालिका द्वारा बनाई गयी पीली पट्टी के अंदर ही अपनी दुकान लगायें। बैठक में महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल, सुनील कुमार गुप्ता, किशन के गोयल, अशोक श्रीवास्तव, शम्भूनाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे।