डबल इंजन सरकार में खूब हो रहे विकास कार्य: अग्रवाल
ऋषिकेश(आरएनएस)। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र भी शहरों की भांति दिखने लगे हैं। रविवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौहरी माफी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा को डबल इंजन सरकार का भरपूर लाभ मिल रहा है। ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र भी अब शहरी क्षेत्रों की तरह दिखाई दे रहे हैं, यहां लगभग सभी मूलभूत समस्याओं का निस्तारण किया गया है। ऋषिकेश विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए वह वचनबद्ध हैं। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में विधायक निधि से पांच कंप्यूटर देने की घोषणा की। मौके पर प्रधानाचार्य भास्कर बिजल्वाण, अध्यापक कैलाश नौटियाल, रमेश चंद्र, मुकेश कुमार, गीता पंत, ममता रावत, गंगा भट्ट, संजय आदि उपस्थित रहे।