प्रकृति की रक्षा के लिए सभी को आगे आना होगा: भूपेंद्र यादव
ऋषिकेश(आरएनएस)। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने विश्व कल्याण के लिए परमार्थ निकेतन में गंगा आरती की। रविवार को श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव परमार्थ निकेतन पहुंचे। वहां उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सान्निध्य में गंगा आरती की। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि सभी को पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा के लिए आगे आना होगा। प्रकृति के माध्यम से हम अपनी और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रख सकते हैं। स्वामी चिदानन्द ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय खतरों से निपटने के लिये सभी को समेकित प्रयास करना होगा, क्योंकि पर्यावरण की क्षति जीवन व जीविका दोनों को प्रभावित कर रही है। उन्होंने भूपेन्द्र यादव को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।