तहसील दिवस में 10 शिकायतें हुईं दर्ज
पौड़ी। चौबट्टाखाल तहसील के स्व. ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 10 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में प्रमुख रूप से वन विभाग, राजस्व, आर्थिक सहायता, लोनिवि, विद्युत, पेयजल आदि समस्याओं से संबंधित शिकायतें मिलीं। एसडीएम चौबटृाखाल संदीप कुमार ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में ग्रामीणों ने गुलदार के हमलों की शिकायत पर वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम को क्षेत्र में लगातार गश्त करने, पिंजरा लगाने को कहा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिक स्तर पर ही करने की कोशिश करें। जिससे शिकायत कर्ता को इधर-उधर न भटकना पड़े। कहा कि तहसील दिवसों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इनका लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला आदि शामिल रहे।