पौड़ी परिसर से बीज बम अभियान का आगाज

पौड़ी

गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी से बीज बम अभियान का आगाज हो गया है। अभियान का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. प्रभाकार बडोनी ने किया। अभियान के तहत पहाड़ के औषधीय पादपो के बीजों को बम बनाकर वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा जंगलों में फेंका जा रहा है। जिससे विलुप्ति की कगार पर खड़े इस औषधीय पादपों को संरक्षित किया जा सके। विभाग में सेवारत असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सविता के इस प्रयास की परिसर निदेशक प्रो. बडोनी ने जमकर सराहना की है। अभियान ह‌रियाली पर्व तक निरंतर जारी रहेगा। प्रो. प्रभाकर बडोनी ने नागदेव के जंगल में बीज बम फेंककर अभियान का आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि परिसर का वनस्पति विज्ञान विभाग पहाड़ के औषधीय पादपो के संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सविता बिष्ट के मार्गदर्शन में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राएं इस अभियान में अहम योगदान दे रहे हैं। परिसर निदेशक प्रो. बडोनी ने कहा कि यह औषधीय पादपो का संरक्षण पृथ्वी व मानव जगत के लिए महत्वपूर्ण है। अभियान का संचालन कर रही डा. सविता बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में टिमरु, हिसर, किनगोड़, काफल जैसे अनेक औषधीय पादप पाए जाते हैं, लेकिन इनमें अनेक औषधीय प्रज‌ातियां विलुप्ति की कगार पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वनस्पति विभाग के छात्रों के सहयोग से विभिन्न औषधीय पादपो के 400 बीज बम बनाए गए हैं। कहा जंगल की उपजाऊ मिट्टी में गोबर या वर्मी कंपोस्ट मिलाकर गोलियां बना उनके अंदर बीज भरे जाते हैं। जिन्हें छात्र व शिक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में जंगलों में फेंक रहे हैं। इस दौरान वनस्पति विज्ञान विभाग परिसर में बांज, बुरांश, देवदार सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे भी रोपे गए। इस अवसर पर डा. यशवंत राणा, महेश चंद्र, विनय कुमार, अंजलि, मौ. शकील, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *