परियोजनाओं का काम तत्काल रोकें
बागेश्वर
सवाल संगठन उत्तराखंड के अध्यक्ष रमेश कृषक ने कहा कि सभी सुरंग आधारित परियोजनाओं का काम तत्काल रोका जाए। सरकार हादसों से बचाव की जानकारी के बिना ही इस अति संवेदनशील हिमालयी क्षेत्र में सुरंग आधारित परियोजनाओं पर काम कर रही है। शनिवार को कृषक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू में 14 दिन बाद भी विफलता सामने आई है। डबल इंजन सरकार ने अब हाथ खड़े कर दिए हैं। विदेशी विशेषज्ञों को बुलाने, अमेरिकी मशीनें लाने और वर्टीकल ड्रीलिंग के भारी प्रचार के बाद अब सरकार मैनुअल लेबर से मलबा हटाने की बात कर रही है। उत्तराखंड व हिमालयी क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में सुरंग आधारित परियोजनाओं के निर्माण स्थल पर बचाव के कोई व्यवस्था किए बिना मजदूरों के जीवन से खेला जा रहा है। हिमालयी भू-भाग के जानकार तमाम विज्ञानियों और विशेषज्ञों की सलाहों को कूड़े में डाल ड्रीम प्रोजेक्टों के नाम पर पूरे पारिस्थितिकीय तंत्र को तबाह किया जा रहा है। उन्होंने विकास के नाम पर बन रही इन विनाशकारी परियोजनाओं की समीक्षा की मांग की।