जल संस्थान कार्यालय ऊंचापुल में ट्यूबवेल खराब
हल्द्वानी
ट्यूबवेल खराब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चार दिन बाद भी हरीपुर क्वीरा में ठप ट्यूबवेल ठीक नहीं हो पाया है। वहीं अब ऊंचापुल में मौजूद ट्यूबवेल भी खराब हो गया है। जिससे क्षेत्र में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। ट्यूबवेल खराब होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने समस्या का समाधान जल्द नहीं किए जाने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। स्थानीय निवासियों के अनुसार जल संस्थान सर्दियों के मौसम में भी पानी देने में विफल साबित हो रहा है। लोगों को जरूरी कार्य के लिए पानी का इंतजाम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरेलू जरूरत को पूरा करने के लिए निजी टैंकर से पानी मंगाना मजबूरी बना हुआ है। स्थानीय निवासी आनंद सिंह मेहता के अनुसार ट्यूबवेल हर माह खराब हो जाते हैं। जल संस्थान स्थाई समाधान करने की मांग पर उदासीन बना हुआ है। पानी के लिए जरूरत के अनुसार टैंकर भी नहीं भेज रहा है। वहीं जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय के अनुसार ट्यूबवेल ठीक करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।