प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 7 जनवरी को स्वास्थ्य शिविर
ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व जनवरी माह में धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सात जनवरी को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के कई जगहों से वरिष्ठ चिकित्सक अत्याधुनिक मशीनों के जरिए लोगों की जांचकर निशुल्क दवाएं देंगे। शिविर में जांच के इच्छुक लोग 2 से 5 जनवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं। सोमवार को लक्ष्मणझूला मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट में बैठक आयोजित हुई। बैठक में गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह महाराज का प्रकाश दिवस 17 जनवरी को गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब लक्ष्मणझूला रोड में धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरुपर्व के उपलक्ष्य में सात जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक, जरूरतमंदों की जांच करके उचित परामर्श देंगे। साथ ही ट्रस्ट द्वारा दवाइयां भी निशुल्क दी जाएंगी। आवश्यकतानुसार रोगियों के टेस्ट, एक्स-रे आदि भी कराये जाएंगे। रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों के लिए रक्तदान करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। शिविर का लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद लोग अपना पंजीकरण दिनांक 2 से 5 जनवरी तक करा सकते हैं। मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, मदनमोहन शर्मा, एसएस बेदी, गुरबचन सिंह, बिमला रावत, राजपाल खरोला, सुभाष कोहली, हरीश धींगड़ा, विरेन्द्र शर्मा, विक्की सेठी, रीना शर्मा, कुलवंत सिंह, मनजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, सरोज डिमरी, उषा रावत, हिम्मत सिंह, दीदार सिंह, एसएस राणा, विनोद शर्मा, बूटा सिंह, एसएन डोभाल, गुरमेल सिंह, तीरथ सिंह, रूप सिंह, मधु जोशी, अंशुल त्यागी, संत कुलदीप सिंह, ज्ञानी जोगेन्द्र सिंह आदि रहे।