मंत्री सिलावट की विधानसभा क्षेत्र के ऑक्सीजन पलांट की खुली पोल
इंदौर,
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड के बढ़ते मामलों पर नजर रखने के लिए राज्यों को वार रूम सक्रिय करने को कहा है, लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का दावा गत दिवस मॉक ड्रिल के दौरान चार ऑक्सीजन पलांट नहीं चलने से स्थिति और बिगड़ गई। इसके अलावा, ऑक्सीजन संयंत्रों में से एक केवल कुछ मिनटों के लिए चल सका लेकिन बिजली कटौती के बाद फिर से शुरु नहीं हो सका। इसी तरह, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के निर्वाचन क्षेत्र सांवेर में एक संयंत्र नहीं चल सका क्योंकि यह केवल एक-दो प्रतिशत शुद्धता की ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकता था। जिला प्रशासन ने दावा किया था कि उसने जिले के विभिन्न अस्पतालों में लगभग 48 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए हैं, जिसमें सरकारी प्रतिष्ठानों में 12 ऑक्सीजन संयंत्र शामिल हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि ज्यादातर ऑक्सीजन प्लांट चल रहे थे, लेकिन ऑक्सीजन प्लांट का काम तब भी पूरा नहीं हो सका, जब शहर कोविड-19 की तीसरी लहर के कगार पर है। मंत्री की विधानसभा में यह हाल : मंत्री सिलावट की विधानसभा सांवेर का ऑक्सीजन प्लांट मॉक ड्रिल के दौरान नहीं चल सका क्योंकि इसे शुरु होने में समय लगा और जब शुरु हुआ तो एक-दो फीसदी से ज्यादा शुद्धता की ऑक्सीजन नहीं दे सका। सांवेर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कुछ दिन पहले तक संयंत्र ठीक से चल रहा था, लेकिन मॉक ड्रिल के दौरान यह प्रदर्शन नहीं कर सका। इधर अगर कोरोना के केसेस बढ़ गए तो सांवेर की जनता का क्या होगा।