14 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया

ऋषिकेश

शहर में विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ को पुलिस ने सघन अभियान चलाया। इस दौरान तीन महिलाओं समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक विक्रम पुत्र फूल सिंह निवासी पुरानी जाटव बस्ती, ऋषिकेश, रामनाथ पुत्र छोटे लाल निवासी बनखंडी, ऋषिकेश, नरेंद्र पुत्र स्व. जीत सिंह निवासी गढ़ी होशियारपुर, श्यामपुर, रवि पुत्र स्व. सरला प्रसाद निवासी भैरव कॉलोनी, ऋषिकेश, जुगल किशोर पुत्र पूरन लाल निवासी मनीराम मार्ग, ऋषिकेश, बाला पत्नी स्व. दोजीराम निवासी बनखंडी, ऋषिकेश, रिंटू पत्नी प्रदीप पाल निवासी शांतिनगर, ऋषिकेश, सचिन कुमार पुत्र फूल सिंह, शिवकुमारी पत्नी मौजे साहनी दोनों निवासी मायाकुंड, ऋषिकेश, अंकित पुत्र करण ठाकुर, फूलचंद पुत्र विभीषण, अमित पुत्र छोटे लाल वर्मा सभी निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश और नीतीश पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम बुमडोली, दोघट, बागपत, यूपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। कोर्ट ने सभी के वारंट जारी किए थे। पुलिस ने अभियान चलाकर इनको गिरफ्तार किया। बताया कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *